PolicyBazaar IPO Detail Review in Hindi क्या आपको सब्सक्राइब करना चाहिए?

PolicyBazaar IPO का सारांश Summary of PolicyBazaar IPO

  • ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसी बाजार और पैसा बाजार को ऑपरेट करने वाली कंपनी PB फिंटेक का आईपीओ 1 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है।
  • इस आईपीओ को अब 3 नवंबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं।
  • इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी ने 5710 करोड रुपए जुटाने की योजना बनाई है।
  • कंपनी ने इशू का प्राइस बैंड ₹ 940 से ₹ 980 तय किया है।
  • इसके तहत कंपनी 3750 करोड रुपए के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी और 1960 करोड रुपए के शेयर्स ऑफर पर सेल के जरिए बेचे बेचेगी।
  • 15 शेयर का एक लॉट है और आप कम से कम ₹ 14,700 निवेश करके इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

PolicyBazaar IPO का Subscription Status

03 नवंबर तक PolicyBazaar का IPO 16.59 गुना सब्सक्राइब हुआ। QIB कैटेगरी में 24.89 टाइम सब्सक्राइब हुआ है। NII कैटेगरी में यह 7.82 टाइम सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल कैटेगरी में 3.31 टाइम सब्सक्राइब हुआ है।

PolicyBazaar का ग्रे मार्केट प्रीमियम। PolicyBazaar IPO GMP

PolicyBazaar का प्राइस बैंड ₹ 940 – ₹ 980 रखा गया है लेकिन ग्रे मार्केट में इस शेयर का प्रीमियम ₹150 चल रहा है मतलब यह अपने प्राइस से 15 % ऊपर चल रहा है। मतलब ग्रे मार्केट में इसका प्राइस ₹ 1130 (980 + 150) चल रहा है।

क्या है PolicyBazaar? PolicyBazaar की कुछ खास बातें। What is PolicyBazaar ? Key Features of PolicyBazaar

  • 2008 में यशिष दहिया, आलोक बंसल और अवनीश निर्जर द्वारा PolicyBazaar की शुरुआत हुई थी।
  • यशीष दहिया इस ग्रुप के CEO हैं।
  • Info Edge, Premji Invest, Soft Bank, Tiger Global, True North, Ribbit Capital, Temasek, Inventus, Chiratae ये कुछ पालिसीबाज़ार में इन्वेस्ट करनेवाली कंपनियाँ हैं।
  • पॉलिसी बाजार और पैसा बाजार की पैरंट कंपनी PB फिंटेक है।
  • पॉलिसी बाजार एक ऑनलाइन इंश्योरेंस कंपैरिजन प्लेटफार्म है और पैसा बाजार एक क्रेडिट कंपैरिजन प्लेटफार्म है।
  • कंपनी का इस आईपीओ से 5700 करोड रुपए जुटाने का जुटाने की योजना है।
  • 3 साल से यह कंपनी घाटे में है लेकिन हर साल यह अपने घाटे को कम कर रही है जो कि कंपनी के लिए एक पॉजिटिव साइन है।

PolicyBazaar Key Points and Conditions to know before Investing, IPO Date, Lot Size, Allotment – PolicyBazaar IPO में इन्वेस्ट करने से पहले इन बातों को जान लें

IPO शुरू होने की तारीख01 नवंबर 2021
IPO बंद होने की तारीख03 नवंबर 2021
शेयर Allotment की तारीख10 नवंबर 2021
Refunds की तारीख11 नवंबर 2021
Demat Account में शेयर आने की तारीख12 नवंबर 2021
IPO लिस्टिंग की तारीख15 नवंबर 2021
फ्रेश इक्विटी शेयरलगभग ₹ 3750 करोड़
OFS ऑफर फॉर सेल के इक्विटी शेयरलगभग ₹ 1960 करोड़
फेस वैल्यूप्रति इक्विटी शेयर का ₹ 2
प्राइस बैंड₹ 940 to ₹ 980 प्रति शेयर
रिटेल कोटा को कितना मिलेगा10%
QIB को कितना मिलेगा75%
NII को कितना मिलेगा15%
कहाँ लिस्टिंग होगीNSE और BSE पर
न्यूनतम लॉट साइज़1 लॉट में 15 शेयर होंगे
न्यूनतम अमाउंट1 लॉट के लिए ₹ 14,700 देने होंगे
अधिकतम लॉट साइज़195 शेयर्स (13 लॉट)
अधिकतम अमाउंट₹ 191,100 (13 लॉट के लिए)
डिस्काउंटNA
PolicyBazaar IPO Key Points and Conditions

PolicyBazaar IPO में अप्लाई कैसे करें? How to Apply in PolicyBazaar IPO?

  • PolicyBazaar आईपीओ में आप अपने बैंक अकाउंट में उपलब्ध ASBA फैसिलिटी के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
  • आपको अपने ऑनलाइन बैंकिंग में लॉग इन करना है और IPO सेक्शन में जाकर PB Fintech आईपीओ में अप्लाई करना है।
  • इसके अलावा आप अपनी ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से भी इस आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप NSE और BSE से फॉर्म डाउनलोड करके भी इस आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं।
  • NSE और BSE से फॉर्म डाउनलोड करके, उसे भरने के बाद आप अपने रिस्पेक्टिव बैंक में या अपने ब्रोकर के पास उसे जमा करवा सकते हैं।

PolicyBazaar IPO का वित्तीय रिपोर्ट PolicyBazaar IPO Financial Report

वित्त वर्ष 2019, 2020 और 2021 में PolicyBazaar की फाइनेंसियल परफॉर्मेंस घाटे में थी लेकिन हर साल यह अपने घाटे को कम कर रही है जो कि कंपनी के लिए एक पॉजिटिव साइन है।

आय (Revenue)खर्च (Expense)टैक्स के बाद लाभ PAT (Profit After Tax)
2019₹529₹866– ₹ 337.42
2020₹856₹1150– ₹ 294.84
2021₹957₹1099– ₹ 141.91
PolicyBazaar Financial Report (Figures in Crores)

PolicyBazaar IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स को क्या मिलेगा? How Much Quota is Reserved for Retail Investors, QIB, NII in PolicyBazaar IPO ?

  • PolicyBazaar आईपीओ इशू का 75 % हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया है।
  • 15 % हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया है।
  • 10 % हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया है।
  • इस आईपीओ से कंपनी को जो भी पैसे मिलेंगे उसका इस्तेमाल वह अपने कंपनी का विस्तार करने के लिए करेगी।

PolicyBazaar के प्रमोटर्स कौन कौन है? PolicyBazaar Promoters

PolicyBazaar के प्रमोटर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है

PolicyBazaar IPO के लीड मेनेजर्स

  • कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड Kotak Mahindra Capital Company Limited
  • मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड Morgan Stanley India Company Private Limited
  • सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड Citigroup Global Markets India Private Limited
  • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड ICICI Securities Limited
  • एचडीएफसी बैंक लिमिटेड HDFC Bank Limited
  • आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड IIFL Securities Limited
  • जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड Jefferies India Private Limited
  • जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड JM Financial Limited

Zerodha से PolicyBazaar IPO में अप्लाई कैसे करें? How to apply PolicyBazaar IPO through Zerodha?

  • सबसे पहले आपको Zerodha के console में App से या desktop से लॉग इन करना है।
  • इसके बाद आपको अपने पोर्टफोलियो पर जाना है और वहां पर IPO पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको PB Fintech नाम का IPO दिख जाएगा।
  • इसके बाद आपको Bid Button पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको आपकी UPI ID, Price और Quantity (लॉट साइज़) इंटर करनी है।
  • अंत में आपको Submit बटन पे क्लिक करना है।
  • और सबसे आखिरी में आपको अपने UPI app में जाकर इसे Approve करना है।

Upstox से PolicyBazaar IPO में अप्लाई कैसे करें? How to apply PolicyBazaar IPO through Upstox?

  • सबसे पहले आपको Upstox में App से या desktop से लॉग इन करना है।
  • यहाँ पर आपको PB Fintech नाम का IPO दिख जाएगा।
  • इसके बाद आपको Bid Button पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Submit बटन पे क्लिक करना है।
  • और सबसे आखिरी में आपको अपने UPI app में जाकर इसे Approve करना है।

अगर आपकी इस लेख पर कोई प्रतिक्रया या राय है तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें।

Fino Payments Bank IPO Review पढने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
Nykaa IPO Review in Hindi के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Sigachi Industries IPO Review in Hindi के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Comment