Fino Payments Bank IPO in Hindi should you subscribe?

फिनो पेमेंट्स बैंक IPO का सारांश Summary of Fino Payments Bank IPO

भारत के रूरल जिलों में मशहूर तेजी से बढ़ते हुए फिंटेक कंपनी फिनो पेमेंट्स बैंक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 अक्टूबर से खुल जाएगा। 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आप इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 300 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर इश्यू किए जाएंगे और करीब 900 करोड रुपए के शेयर ओएफएस (Offer for Sale) के जरिए बिक्री किए जाएंगे। ₹1200 करोड़ रुपए का यह आईपीओ है। इसका प्राइस बैंड ₹560 से ₹577 तय किया गया है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 12 नवंबर को हो सकती है। 25 शेयर्स का एक लॉट (ग्रुप) है और इसमें कम से कम ₹14425 का निवेश करके आप एक लॉट खरीद सकते हैं।

क्या है फिनो पेमेंट्स बैंक? फिनो पेमेंट बैंक की कुछ खास बातें। What is Fino Payments Bank? Key Features of Fino Payments Bank

  • फिनो पेमेंट बैंक की स्थापना 2017 में हुई थी।
  • यह भारत के मशहूर फिनटेक कंपनियों में से एक है। पूरे भारत में इनका नेटवर्क फैला हुआ है।
  • यह डिजिटल फिनेंशियल प्रोडक्ट और सर्विस प्रोवाइड करते हैं।
  • इसके पास तीन लाख बैंकिंग आउटलेट से कोमा 50 से ज्यादा ब्रांचेस हैं और 140 से ज्यादा कस्टमर सर्विस आउटलेट है।
  • यह अपने ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट कोमा करंट अकाउंट बीपी लोन और इंश्योरेंस जैसे सर्विसेस प्रोवाइड करते हैं।
  • क्रिसिल के अनुसार फिनो पेमेंट बैंक के पास माइक्रो एटीएम का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है।

Key Points and Conditions to know before Investing – फिनो पेमेंट्स बैंक IPO में इन्वेस्ट करने से पहले इन बातों को जान लें

IPO शुरू होने की तारीख29 ओक्टोबर 2021
IPO बंद होने की तारीख02 नवंबर 2021
शेयर Allotment की तारीख09 नवंबर 2021
Refunds की तारीख10 नवंबर 2021
Demat Account में शेयर आने की तारीख11 नवंबर 2021
IPO लिस्टिंग की तारीख12 नवंबर 2021
फ्रेश इक्विटी शेयरलगभग ₹ 300 करोड़
ऑफर फॉर सेल (OFS) के इक्विटी शेयरलगभग ₹ 15,602,999 इक्विटी शेयर (₹ 900 करोड़)
फेस वैल्यूप्रति इक्विटी शेयर का ₹ 10
प्राइस बैंड₹560 to ₹577 प्रति शेयर
रिटेल कोटा को कितना मिलेगा10%
QIB को कितना मिलेगा75%
NII को कितना मिलेगा15%
कहाँ लिस्टिंग होगीNSE और BSE पर
न्यूनतम लॉट साइज़1 लॉट में 25 शेयर होंगे
न्यूनतम अमाउंट1 लॉट के लिए ₹ 14,425 देने होंगे
अधिकतम लॉट साइज़325 शेयर्स (13 लॉट)
अधिकतम अमाउंट₹ 187,525 (13 लॉट के लिए)
Fino Payments Bank IPO Key Points

फिनो पेमेंट बैंक IPO में अप्लाई कैसे करें? How to Apply in Fino Payments Bank IPO?

फिनो पेमेंट्स बैंक आईपीओ में आप अपने बैंक अकाउंट में उपलब्ध ASBA फैसिलिटी के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आपको अपने ऑनलाइन बैंकिंग में लॉग इन करना है और आईपीओ सेक्शन में जाकर फिनो पेमेंट्स बैंक आईपीओ में अप्लाई करना है। इसके अलावा आप अपनी ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से भी इस आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप NSE और BSE से फॉर्म डाउनलोड करके भी इस आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं। NSE और BSE से फॉर्म डाउनलोड करके, उसे भरने के बाद आप अपने रिस्पेक्टिव बैंक में या अपने ब्रोकर के पास उसे जमा करवा सकते हैं।

फिनो पेमेंट्स बैंक का वित्तीय रिपोर्ट Fino Payments Bank Company Financial Report

वित्त वर्ष 2019 और 2020 में फिनो पेमेंट्स बैंक की फाइनेंसियल परफॉर्मेंस घाटे में थी लेकिन वित्त वर्ष 2021 की बात करें तो यह कंपनी मुनाफे में है और इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 20.47 करोड़ रुपए रहा है।

संपत्ति (Assets)आय (Revenue)खर्च (Expense)टैक्स के बाद लाभ PAT (Profit After Tax)
2019₹ 684 ₹ 371₹ 434– ₹ 62.38
2020₹ 624₹ 691₹ 723– ₹ 32.04
2021₹ 1010₹ 791₹ 771₹ 20.47
Fino Payments Bank Company Financial Report (Data in Crores )

फिनो पेमेंट्स बैंक IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स को क्या मिलेगा? How Much Quota is Reserved for Retail Investors ?

फिनो पेमेंट्स बैंक आईपीओ इशू का 75 % हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया है। 15 % हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया है, और 10 % हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया है। इस इशू का मैक्सिमम 5 % हिस्सा कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखा गया है। इस आईपीओ से कंपनी को जो भी पैसे मिलेंगे उसका इस्तेमाल वह बैंक की Tier – 1 पूंजी बढ़ाने में करेगी ताकि फ्यूचर में बैंक की फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा किया जा सके।

फिनो पेमेंट्स बैंक IPO के लीड मेनेजर्स  Fino Payments Bank IPO Lead Managers

  • एक्सिस कैपिटल लिमिटेड Axis Capital Limited
  • सीएलएसए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड CLSA India Private Limited
  • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड ICICI Securities Limited
  • नोमुरा फाइनेंसियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड Nomura Financial Advisory And Securities (India) Pvt Ltd

ये लेख आपको कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स मे लिखकर जरूर बताएं। किसी भी सुझाव या प्रतिक्रिया के लिए हम तत्पर हैं। धन्यवाद।

Nykaa IPO Review के लिए यहाँ क्लिक करें ।

PolicyBazaar IPO Review in Hindi में पढने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Sigachi Industries IPO Review in Hindi के लिए यहाँ क्लिक करें।

1 thought on “Fino Payments Bank IPO in Hindi should you subscribe?”

Leave a Comment