Sukanya Samriddhi Yojana 2021 in Hindi सुकन्या समृद्धि योजना 2021

List of Topic Covered

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? What is Sukanya Samriddhi Scheme 2021

“सुकन्या समृद्धि योजना” एक बचत योजना (Savings Scheme) है, जो भारत की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए एक माइलस्टोन (मील के पत्थर) की तरह काम कर रही है। भारत सरकार के एक महत्वाकांक्षी अभियान “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” के सपनों को साकार करती सुकन्या समृद्धि योजना 22 जनवरी 2015 में प्रारंभ की गई थी। इस योजना को सुकन्या समृद्धि खाता भी कहते हैं। अगर आप भी वो गौरवान्वित पिता हैं जिनके घर बेटी है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं l

अगर आपकी बिटिया की उम्र 10 वर्ष से कम है, तो आप इस योजना में पोस्ट ऑफिस, राष्ट्रीय बैंक या अन्य एजेंसी के माध्यम से सहभागी हो सकते हैं l इस योजना में आप अधिकतम दो खाते खोल सकते हैं l इस योजना में 15 साल तक निवेश किया जा सकता है। बेटी की उम्र 21 साल हो जाने पर इस सुकन्या समृद्धि खाते को बंद किया जा सकता है। दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Sukanya Samriddhi Yojna 2020 की सम्पूर्ण जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, विशेषताएँ, पात्रता, शर्तें तथा प्रतिबंध, योजना के लाभ आदि के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। तो सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

सुकन्या समृद्धि योजना में 2020 में हुए बदलाव (Sukanya Samriddhi Yojana New Update 2021)

कोरोना महामारी की वजह से भारत की आर्थिक गतिविधियाँ प्रभावित हुई है, आरबीआई ने अपने रेपो रेट भी घटा दिए हैं, और इसके बाद सरकार ने भी एसएसवाई की ब्याज दरों में कटौती की है, और इसका सीधा प्रभाव आपको मैच्योरिटी पर मिलनेवाले रकम पर पड़ेगी। PM कन्या योजना के अंतर्गत पहले 8.4 % की दर से मिलनेवाला ब्याज अब कटौती के बाद 7.6% की दर से मिलेगी। इसके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना में जो बदलाव किए गए हैं, उन्हें हम नीचे 5 पॉइंट्स में समझते हैं,

  • डिफॉल्ट अकाउंट पर अब अधिक ब्याज दर
    नए नियम के अंतर्गत, अगर कोई व्यक्ति एसएसवाई अकाउंट में न्यूनतम 250 रुपये की भी रकम एक वित्त वर्ष में जमा नहीं कर पाते हैं तो उसे डिफॉल्ट अकाउंट माना जाता है। नए नियम के अंतर्गत, अब ऐसे डिफॉल्ट अकाउंट में जमा रकम पर वही ब्याज दर मिलेगा, जो इस योजना के तहत तय किया गया होगा। पहले इस तरह के अकाउंट पर ब्याज दर पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज दर के बराबर होता था। वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना खाते पर 7.6% तो पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर 4% की ब्याज दर दी जाती है।
  • प्रीमैच्योर अकाउंट बंद करने के नियम में बदलाव
    नए नियम के अंतर्गत, बालिका की मृत्यु होने या सहानुभूति के आधार पर अकाउंट को मैच्योरिटी अवधि से पहले बंद किया जा सकता है। यहाँ पर सहानुभूति का अर्थ, अकाउंट होल्डर के जानलेवा बीमारी का इलाज कराने से या अभिभावक की मौत हो जाने की स्थिति से है। इससे पहले, सुकन्या समृद्धि अकाउंट को परिपक्वता अवधि से पहले तभी बंद किया जा सकता था, जब खाताधारक की मौत हो गई हो या बच्ची का निवास स्थान बदल गया हो।
  • अकाउंट का संचालन
    नए नियमों के मुताबिक जिस बच्ची के नाम से अकाउंट है, वह जबतक 18 साल की नहीं हो जाती तब तक अपने खाते का संचालन अपने हाथ में नहीं ले सकती है, जबकि पहले यह आयु 10 साल थी। जब बच्ची 18 साल की हो जाएगी, तो अभिभावक को बच्ची से संबंधित दस्तावेज पोस्ट ऑफिस में जमा कराना होगा।
  • दो बच्चियों से अधिक का खाता खुलवाना
    अब दो से अधिक बच्चियों का सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाने के लिए अतिरिक्त दस्तावेज जमा कराने की जरूरत पड़ेगी। नए नियम के मुताबिक, अगर दो से अधिक बच्ची का खाता खुलवाना है तो बर्थ सर्टिफिकेट के साथ-साथ एक हलफनामा देना भी जरूरी होगा। इससे पहले, गार्जियन को बच्ची का केवल मेडिकल सर्टिफिकेट देने की जरूरत होती थी।

सुकन्या समृद्धि योजना काम कैसे करती है? (How Sukanya Samriddhi Yojana Work?)

इस योजना में आपको न्यूनतम ₹250 से लेकर अधिकतम 1.5 लख रुपए तक का एक अमाउंट निश्चित करना है और उसे 15 साल तक नियमित रूप से भरना है। इसके बाद इस योजना के 21 साल होने तक इसमें ब्याज जुड़ता रहेगा और मेच्योरिटी होने पर आपकी बच्ची को एक लम सम राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। बच्ची के 18 वर्ष होने पर उसकी पढ़ाई के लिए इस योजना से आंशिक भुगतान किया जा सकता है। इसके अलावा बच्ची की किसी जानलेवा बीमारी के इलाज कराने या अभिभावक की मृत्यु होने या बच्ची की मृत्यु होने पर अकाउंट को परिपक्वता अवधि से पहले भी बंद किया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना में इन्वेस्ट कैसे करें?

SSY योजना में निवेश करने के लिए आपको आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस या SSY के लिए चयनित सरकारी अथवा निजी बैंक में विजिट करना होगा। वहाँ जाकर आपको SSY का फॉर्म भरने के साथ ही इसके लिए जरूरी दस्तावेज जैसे की पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि सबमिट करना होगा। इसके साथ ही आपको प्रारंभिक किश्त भी देनी होगी। सुकन्या समृद्धि योजना खाते में रकम कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट या किसी ऐसे इंस्ट्रूमेंट से भी जमा कराई जा सकती है जिसे बैंक स्वीकार करता हो।

ऑनलाइन सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खोलें? How to open a Sukanya Samriddhi Account online?

अब तक किसी भी अधिकृत बैंक द्वारा ऑनलाइन खाता खोलने का विकल्प उपलब्ध नहीं है लेकिन, एक बार खाता खुलने के बाद आप इसे ऑनलाइन मैनेज जरूर कर सकते हैं।

IPPB ऐप द्वारा भुगतान
अब आप पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई ऐप के माध्यम से भी सुकन्या समृद्धि योजना के साथ डाकघर की अन्य योजनाओं में ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको IPPB ऐप इंस्टाल करना होगा, और इस पर अकाउंट बनाकर आपको अपने सेविंग्स अकाउंट को IPPB अकाउंट से जोड़ना होगा। अब आपको DOP Product में जाकर सुकन्या समृद्धि अकाउंट सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप SSY अकाउंट नं और DOP कस्टमर आईडी एंटर कीजिए। किश्त की अवधि और अमाउंट सेलेक्ट करें और पेमेंट कर दें। पेमेंट सक्सेफुल होने के बाद, IPPB आपको नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी मिल जाएगी।

सुकन्या समृद्धि योजना में शामिल होने की पात्रता (शर्तें तथा प्रतिबन्ध) (Sukanya Smriddhi Yojana Eligibility conditions 2021)

सुकन्या समृद्धि योजना में शामिल होने के लिए बच्ची तथा अभिभावक दोनों के लिए अलग-अलग शर्ते हैं।

  • बच्ची के लिए पात्रता की शर्तें
    • सिर्फ बच्ची ही योजना के लाभ के लिए क्लेम कर सकती है।
    • योजना में शामिल होते समय बच्ची की उम्र 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, हालांकि एक साल का ग्रेस पीरियड अलाउड है।
    • आपको बच्ची की उम्र का प्रमाण पत्र सबमिट करना होगा।
    • एक बच्ची के नाम पर सिर्फ एक अकाउंट खुल सकता है।
  • अभिभावक के लिए पात्रता की शर्तें
    • आप तभी बच्ची के लिए अकाउंट ओपन कर सकते हैं जब आप उस बच्ची के बायोलॉजिकल पेरेंट्स है या लीगल गार्जियन है।
    • एक पैरंट अधिकतम दो अकाउंट ओपन कर सकता है।
    • यदि किसी परिवार में जुडवा बच्चियाँ है तो उस परिवार के तीन बेटियों को योजना का लाभ मिल सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएँ (Key Features of Sukanya Sariddhi Yoajan 2021)

  • बच्ची की हायर एजुकेशन तथा शादी के लिए यह एक बड़ी ही महत्त्वपूर्ण योजना है।
  • आप अपनी बच्ची के लिए SSY अकाउंट उसके 10 वर्ष तक होने के दौरान कभी भी खुलवा सकते हैं।
  • एक बच्ची के लिए केवल एक ही SSY अकाउंट खोला जा सकता है।
  • साल में कम से कम 250 रूपए और अधिक से अधिक 1.5 लाख रूपए का भुगतान करके आप इस योजना में सहभागी हो सकते हैं।
  • आपको सिर्फ 15 वर्ष तक PM कन्या योजना में निवेश करना है।
  • एसएसवाई के अंतर्गत आपको 7.6% का बेहतरीन इंटरेस्ट रेट मिलता है।
  • SSY योजना में पोस्ट ऑफिस, राष्ट्रीय बैंक या प्राइवेट बैंक के माध्यम से निवेश किया जा सकता है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस के ब्रांच या बैंक के किसी भी ब्रांच में ट्रान्सफर करवा सकते हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत भरे गए प्रीमियम पर आपको आयकर की धारा 80C के तहत छूट दी जाती है, यह छूट 1.5 लाख तक हो सकती है।
  • Sukanya samriddhi Yojana में मिलनेवाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलनेवाली रकम पर भी कोई टैक्स नहीं लगता।

सुकन्या समृद्धि योजना में होनेवाले लाभ (Benefits of Sukanya Samriddhi Yojana)

  • सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खोलने के लिए आपको सिर्फ 250 रूपए की एक छोटी से रकम की जरूरत है।
  • ये आपकी बेटियों के पढाई और शादी में होनेवाले खर्चों में बहुत मदद करता है।
  • इस योजना के तहत आपको टैक्स की ट्रिपल रियायत मिलती है, अर्थात
  • 1.5 लाख के सालाना भुगतान पर आपको आयकर की धारा 80C के तहत कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है।
  • आपके सालाना भुगतान पर जो इंटरेस्ट मिलता है वह भी पूरी तरीके से करमुक्त है, और यह इंटरेस्ट सालाना चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से बढ़ता रहता है।
  • इसके साथ ही आपको मैच्योरिटी पर मिलनेवाली रकम भी करमुक्त होती है।
  • 15 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना है, इसके बाद पालिसी मैच्योर होने तक अर्थात अगले 6 सालों तक कोई भुगतान नहीं करना है।
  • इस योजना के तहत मिलनेवाला इंटरेस्ट रेट बहुत आकर्षक है, फिलहाल कोविड के कारण यह 7.6% है जोकि इस तरह की अन्य योजनाओं से बेहतर है।
  • इस योजना के तहत आप विशेष परिस्थितीयों(आपात स्थितियों) में आंशिक निकासी कर सकते हैं। यहाँ पर विशेष परिथितियों का अर्थ है, पालिसी में 5 साल तक बने रहने के बाद यदि बच्ची को कोई गंभीर बीमारी हो जाना अथवा बच्ची के अभिभावक की मृत्यु हो जाने से है।
  • इसके अलावा बच्ची की शादी होने पर भी इस खाते से पैसा निकाला जा सकता है लेकिन ये बच्ची की लीगल उम्र अर्थात 18 वर्ष के होने पर ही किया जा सकता है। इन सब मामलों में आपको सम्बंधित बैंक या पोस्ट ऑफिस को एक महीने पहले आंशिक निकासी का कारण बताना होगा और जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एप्लीकेशन फॉर्म (खाता खोलने का आवेदन पत्र) कैसे प्राप्त करें?

सुकन्या समृद्धि योजना में नए खाते के लिए आप नजदीक के पोस्ट ऑफिस या सम्बंधित बैंक से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में भाग लेने के लिए आप RBI के वेबसाईट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप निन्म्लिखित श्रोतों से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं,

  • इंडिया पोस्ट की वेबसाइट
  • सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक में जाकर या उनके वेबसाइट से
  • निजी क्षेत्र की बैंकों से या उनके वेबसाइट से

सुकन्या समृद्धि योजना SSY में खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

SSY में शामिल होने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होती है जैसे कि,

  • सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ओपनिंग फॉर्म
  • बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र
  • अभिभावक का पहचान पत्र और Address प्रूफ
  • अगर आपके घर में जुडवा बच्ची है तो उसके लिए आपको मेडिकल प्रूफ सबमिट करना होगा

सुकन्या समृद्धि योजना SSY के तहत एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?

SSY में सहभागी होने के लिए फॉर्म में आपको बहुत सी मत्त्वपूर्ण जानकारियाँ देनी होती है, इसके साथ ही बहुत सारे दस्तावेज भी देने
होते हैं, जिसे नीचे सूचीबद्ध तरीके से बताया गया है।

  • बच्ची का नाम (जिसके नाम से खाता खोलना है)
  • बच्ची के अभिभावक अथवा गार्डियन का नाम (जिनके द्वारा अकाउंट खोला जाएगा )
  • बच्ची की जन्म तारिख
  • बच्ची के जन्म तारिख के दस्तावेज (सर्टिफिकेट नं, जारी करने की तारिख)
  • अभिभावक (पेरेंट्स) का पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि)
  • पेरेंट्स के पहचान पत्र के हिसाब से वर्तमान तथा स्थाई (Permanent) पता
  • शुरुआत में भरी जानेवाली किश्त (प्रीमियम)
  • चेक / डीडी नं. और तारिख (शुरुआती किश्त का)
  • KYC डाक्यूमेंट्स जैसे की पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी इत्यादि

ऊपर दी गई सभी जानकारी फॉर्म में भरने के बाद आपको फॉर्म पे आपका दस्तखत करना है, और जरूरी दस्तावेजों के ज़ेरॉक्स को अटैच करके और उसे संबंधित पोस्ट ऑफिस या बैंक ब्रांच के अधिकारी के पास सबमिट कर देना है।

सुकन्या समृद्धि योजना SSY 2021 में मिलनेवाले इंटरेस्ट रेट इस प्रकार है।
Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rates 2021

SSY आपकी बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए एक बेहतरीन योजना है। SSY में मिलनेवाले इंटरेस्ट रेट को quarterly बेसिस पर दिया जाता है और यह compounding बेसिस पर आपके प्रिंसिपल अमाउंट में जुड़ता रहता है। SSY के तहत मिलनेवाला इंटरेस्ट रेट अपने केटेगरी में बेहतरीन है। वर्तमान में अर्थात 2021 में SSY पर 7.6 % का ब्याज मिल रहा है। SSY पर अब तक मिल रहे इंटरेस्ट रेट का विवरण इस प्रकार है,

वर्ष – Year (Time Period)इंटरेस्ट रेट
अप्रैल से जून 20207.6%
जनवरी से मार्च 20208.4%
जुलाई से सितंबर 20198.4%
अप्रैल से जून 20198.5%
जनवरी से मार्च 20198.5%
अक्टोबर से दिसंबर 20188.5%
जुलाई से सितंबर 20188.1%
अप्रैल से जून 20188.1%
जनवरी से मार्च 20188.1%
अक्टूबर से दिसंबर 20178.3%
जुलाई से सितंबर 20178.3%
अप्रैल से जून 20178.4%
जुलाई से सितंबर 20168.6%
अक्टूबर से दिसंबर 20168.5%
अप्रैल 20159.2%
अप्रैल 20149.1%

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) Interest Rates 2021

Get all the latest SSY interest rates since inception

सुकन्या समृद्धि योजना लोन (Loan facility in SSY)

सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न पीपीएफ योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अन्य पीपीएफ योजना के जैसे लोन नहीं प्राप्त किया जा सकता है। परंतु यदि बालिका 18 वर्ष की हो गई है तो इस योजना के खाते से अभिभावकों द्वारा निकासी की जा सकती है। यह निकासी केवल 50% की ही की जा सकती है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत की गई निकासी बालिकाओं की बेहतरी के लिए की जा सकती है। इस राशि को बालिका की शादी, उच्च शिक्षा आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ट्रांसफर (SSY Account Transfer)

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में या फिर एक बैंक से दूसरे बैंक में अकाउंट को ट्रांसफर किया जा सकता है। इस अकाउंट को ट्रांसफर करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम आपको अपनी अपडेटेड पासबुक और केवाईसी दस्तावेजों को लेकर डाकघर में या फिर बैंक में जाना होगा। ट्रांसफर के दौरान बालिकाओं को उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है।
  • इसके पश्चात आपको अपने सुकन्या समृद्धि अकाउंट की पासबुक एवं केवाईसी डॉक्यूमेंट को अपने बैंक या पर पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा और अपने बैंक एवं पोस्ट ऑफिस को इस बात की सूचना देनी होगी कि आपको अपना खाता ट्रांसफर करना है।
  • इसके बाद मैनेजर आपका खाता पुरानी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में बंद कर देगा और ट्रांसफर रिक्वेस्ट आपको देगा। इसके अलावा आपसे सभी जरूरी दस्तावेजों की मांग की जाएगी।
  • अब आपको यह ट्रांसफर रिक्वेस्ट लेकर नए पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक अकाउंट में जाना होगा और वहां पर यह सभी दस्तावेज सबमिट करने होंगे।
  • पहचान एवं पते के प्रमाण के लिए आपको केवाईसी दस्तावेजों को भी जमा करना होगा।
  • अब आपको एक नई पासबुक दी जाएगी जिसमें आपकी शेष राशि प्रदर्शित होगी।
  • इसके पश्चात आप अपने इस नया अकाउंट से सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट का संचालन कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना खाता रिओपन करने की प्रक्रिया (How to Reopen SSY Account)

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना को भारत सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आरंभ किया था। इस योजना के अंतर्गत बेटी की 10 वर्ष की आयु से पहले उसकी पढ़ाई तथा शादी के लिए खाता खुलवाया जा सकता है। यह एक बहुत ही लोकप्रिय योजना है। Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत खाते में प्रतिवर्ष न्यूनतम ₹250 रुपए की राशि तथा अधिकतम 1.5 लाख रुपए की राशि जमा की जा सकती है। इस खाते को जारी रखने के लिए लाभार्थी को प्रति वर्ष ₹250 जमा करने अनिवार्य हैं। यदि लाभार्थी ने किसी वर्ष ₹250 की राशि जमा नहीं की है तो फिर उसका अकाउंट बंद हो जाएगा।

अकाउंट बंद होने के बाद अकाउंट को एक्टिवेट करवाया जा सकता है।

  • इसके लिए लाभार्थी को बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस जहां भी उसका अकाउंट खुला हुआ है वहां जाना होगा।
  • इसके पश्चात लाभार्थी को खाता दोबारा चालू करवाने का फॉर्म भरकर जमा करना होगा और बकाया राशि का भुगतान करना होगा।
  • मान लीजिए आपने 2 वर्ष से ₹250 की पेमेंट नहीं की है तो आपको ₹500 की पेमेंट करनी होगी तथा प्रति वर्ष ₹50 की पेनल्टी का भुगतान करना होगा। 2 वर्ष की पेनल्टी ₹100 हो जाएगी। तो यदि आप ने 2 वर्ष से सुकन्या समृद्धि योजना खाते में न्यूनतम राशि का भुगतान नहीं किया है तो आप को कम से कम ₹600 का भुगतान करना होगा। इसमें ₹500 दो वर्ष की न्यूनतम राशि तथा ₹100 दो वर्ष की पेनल्टी के होंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अधिकृत बैंक (Authorized banks to open SSY Account)

सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोलने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा अधिकृत कुल 28 बैंक हैं। उपयोगकर्ता निम्नलिखित में से किसी भी बैंक में SSY खाता खोल सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते है ।

  • इलाहाबाद बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • ऐक्सिस बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
  • बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
  • केनरा बैंक
  • देना बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
  • इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
  • भारतीय बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • आईडीबीआई बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • सिंडीकेट बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
  • पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूको बैंक
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • विजय बैंक

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अकाउंट बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया (How to check account balance in SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना को भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया था। जिसके अंतर्गत निवेश पर 7.6 प्रतिशत ब्याज प्रदान किया जाता है। सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से एक्सेस की जा सकती है। आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अपना अकाउंट बैलेंस बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट इस समय लगभग 25 से भी अधिक बैंक प्रदान कर रहे हैं। आपको इन बैंक में जाकर अपना खाता खुलवाना होगा। इसके पश्चात आपको बैंक द्वारा पासबुक प्रदान की जाएगी। आप पासबुक के माध्यम से सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं ।यह अकाउंट बैलेंस डिजिटल या फिर अकाउंट स्टेटमेंट के माध्यम से चेक किया जा सकता है। कीअकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम आपको अपने बैंक में आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स प्रदान करने का अनुरोध करना होगा।
  • यह लॉगइन क्रैडेंशियल्स सभी बैंकों द्वारा प्रदान नहीं किए जाते हैं। केवल कुछ बैंक की यह सुविधा प्रदान करते हैं।
  • लॉगइन क्रैडेंशियल्स प्राप्त करने के बाद आपको बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब आपको कंफर्म बैलेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप कंफर्म बैलेंस के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने सुकन्या समृद्धि अकाउंट की राशि खुलकर आ जाएगी।
  • केवल इसी माध्यम से सुकन्या समृद्धि अकाउंट बैलेंस चेक किया जा सकता है।

3 thoughts on “Sukanya Samriddhi Yojana 2021 in Hindi सुकन्या समृद्धि योजना 2021”

  1. आज के महंगाई के युग मे यह योजना काफी कारगर है और आपके द्वारा दी जानकारी उपयुक्त है जिससे की काफी लोग इस योजना मे इंवेस्ट करना चाहेंगे. ऐसी ही schemes की जानकारी देते रहें|

    Reply

Leave a Comment